इटावा: जिले में राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों ने शनिवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों की उपेक्षा की जाती है. इससे आहत होकर परिजनों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें-आरक्षण सूची पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
'स्वतंत्रता सेनानियों और परिजनों की उपेक्षा की जाती है'
परिजनों ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. लेकिन, इसमें अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों की उपेक्षा की जाती है. इससे आहत होकर परिजनों ने ज्ञापन सौंपकर आक्रोश व्यक्त किया है. परिजनों ने आठ सूत्रीय ज्ञापन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक की स्थापना की मांग, संवैधानिक संस्थाओ में मनोनयन, स्वतन्त्रता सेनानी परिवार आयोग का गठन, राष्ट्रीय परिवार का दर्जा दिया जाना, केंद्र सरकार द्वारा परिचय-पत्र जारी करना, आर्थिक सहायता का प्रावधान किया जाना, पाठ्यक्रम में सेनानी की जीवनी को शामिल किया जाना, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की गई है. ज्ञापन देने वालों में स्वतंत्रता सेनानी पत्नी प्रेमशीला पांडेय, जिलाध्यक्ष डॉ.मुनींद्र नाथ दत्त, करूणा रानी गुप्ता, गीता देवी, अंजली गुप्ता, रामकुमार ऋषिश्वर, श्यामलदास, छाया भदौरिया, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे.