उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में छात्राओं को सुरक्षा और अंधविश्वास के प्रति किया जागरूक

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जिला प्रशासन ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है. जिला प्रशासन ने छात्राओं की समस्याओं से रूबरू होने के लिये महिला कॉलेज के गेट पर शिकायत पेटिका भी लगवा दी है.

छात्राओं को किया जागरूक

By

Published : Jul 25, 2019, 10:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावाःप्रदेश सरकार की ओर से बालिका सुरक्षा अभियान के तहत जगह-जगह सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत चकरनगर तहसील के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जिला प्रशासन ने छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. इस अभियान में छात्राओं को मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई.

छात्राओं को किया जागरूक.


छात्राओं को किया जागरूक-

  • ओमवीर सिंह, एएसपी ने छात्राओं से कहा कि आप सभी लोग अपने उत्पीड़न और अत्याचार के विरोध में अब अपनी चुप्पी तोड़ें.
  • पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आपकी चुप्पी उन लोगों का मनोबल बढ़ाती है जो आपके साथ अत्याचार करते हैं
  • इंद्रजीत सिंह एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों की छात्राओं को अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए.
  • ग्रामीण इलाकों की छात्राओं को समझाया जा रहा है कि सांप बिच्छू के काटने पर सीएचसी,पीएचसी के डॉक्टरों से सम्पर्क कर इलाज कराए.
  • छात्राओं को हेल्प लाइन नंबर 100, 1090 व 1076 के बारे में भी जानकारी दी गयी.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details