इटावाःप्रदेश सरकार की ओर से बालिका सुरक्षा अभियान के तहत जगह-जगह सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत चकरनगर तहसील के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जिला प्रशासन ने छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. इस अभियान में छात्राओं को मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई.
इटावा में छात्राओं को सुरक्षा और अंधविश्वास के प्रति किया जागरूक
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जिला प्रशासन ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है. जिला प्रशासन ने छात्राओं की समस्याओं से रूबरू होने के लिये महिला कॉलेज के गेट पर शिकायत पेटिका भी लगवा दी है.
छात्राओं को किया जागरूक
छात्राओं को किया जागरूक-
- ओमवीर सिंह, एएसपी ने छात्राओं से कहा कि आप सभी लोग अपने उत्पीड़न और अत्याचार के विरोध में अब अपनी चुप्पी तोड़ें.
- पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आपकी चुप्पी उन लोगों का मनोबल बढ़ाती है जो आपके साथ अत्याचार करते हैं
- इंद्रजीत सिंह एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों की छात्राओं को अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए.
- ग्रामीण इलाकों की छात्राओं को समझाया जा रहा है कि सांप बिच्छू के काटने पर सीएचसी,पीएचसी के डॉक्टरों से सम्पर्क कर इलाज कराए.
- छात्राओं को हेल्प लाइन नंबर 100, 1090 व 1076 के बारे में भी जानकारी दी गयी.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST