उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल परिसर में चारपायी पर सो रहे डेढ़ साल के बच्चे पर सहायक अध्यापक ने चढ़ा दी कार

इटावा के एक प्राथमिक विद्यालय में अपनी शिक्षिका मां के साथ गया डेढ़ साल का मासूम हादसे का शिकार (innocent victim of accident) हो गया. बच्चा चारपायी पर सो रहा था, तभी स्कूल से निकल रहे एक शिक्षक की कार की चपेट (hit by car) में आ गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 10:32 PM IST

इटावा : प्राथमिक विद्यालय में एक सहायक शिक्षक ने परिसर में सो रहे महिला शिक्षक के बच्चे पर कार चढ़ा दी. कार ने चारपाई पर सो रहे मासूम को कुचल दिया. हादसे के बाद सहायक शिक्षक फरार हो गया. वहीं लहूलुहान बेटे को देख महिला शिक्षक बदहवास हो गई.

बच्चे को साथ लेकर स्कूल गई थी शिक्षिका

जिले के थाना भरथना इलाके के सहजपुर प्राथमिक विद्यालय में महिला अध्यापक कंचन वर्मा अपने साथ डेढ़ साल के बेटे अधर्व को भी स्कूल ले गई थीं. स्कूल में छुट्टी से पहले सहायक अध्यापक अपनी कार से जल्दबाजी में घर के लिए निकला. तभी चारपाई पर सो रहे मासूम पर कार चढ़ गई. मासूम की वहीं दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आरोप लगाया कि सहायक अध्यापक ने घटना को जानबूझकर अंजाम दिया है. क्योंकि सहायक अध्यापक द्वेष भावना रखता था. परिजन सोवरन सिंह ने कहा कि शिक्षक ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया.

बच्चे की मौत से घर में मचा कोहराम

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कार से बच्चे को टक्कर मारी गई है. घरवाले बच्चे को लेकर जिला अस्पताल आए थे. यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. घरवालों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है.

यह भी पढ़ें : Road Accident in UP: इटावा और जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत 4 की मौत

यह भी पढ़ें : हाईवे पर अचानक पलटा ट्रक, चपेट में आने से दो लोगों की मौत और 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details