इटावा : प्राथमिक विद्यालय में एक सहायक शिक्षक ने परिसर में सो रहे महिला शिक्षक के बच्चे पर कार चढ़ा दी. कार ने चारपाई पर सो रहे मासूम को कुचल दिया. हादसे के बाद सहायक शिक्षक फरार हो गया. वहीं लहूलुहान बेटे को देख महिला शिक्षक बदहवास हो गई.
बच्चे को साथ लेकर स्कूल गई थी शिक्षिका
जिले के थाना भरथना इलाके के सहजपुर प्राथमिक विद्यालय में महिला अध्यापक कंचन वर्मा अपने साथ डेढ़ साल के बेटे अधर्व को भी स्कूल ले गई थीं. स्कूल में छुट्टी से पहले सहायक अध्यापक अपनी कार से जल्दबाजी में घर के लिए निकला. तभी चारपाई पर सो रहे मासूम पर कार चढ़ गई. मासूम की वहीं दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आरोप लगाया कि सहायक अध्यापक ने घटना को जानबूझकर अंजाम दिया है. क्योंकि सहायक अध्यापक द्वेष भावना रखता था. परिजन सोवरन सिंह ने कहा कि शिक्षक ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया.