इटावा: जनपद में प्रशासन ने सख्ती बढ़ाते हुए सोमवार शाम एक आदेश जारी किया. आदेश यह है कि आगरा स्थित पारस हॉस्पिटल में जो भी व्यक्ति इलाज कराने गया है, उसको इसकी सूचना 24 घंटे के भीतर जिला कंट्रोल रूम या उपजिलाधिकारी को देनी होगी. किसी ने भी यह बात को छुपाई या कोई लापरवाही बरती तो प्रशासन उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई करेगा.
आगरा में एकाएक पारस हॉस्पिटल में इलाज कर रहे मरीजों में कोरोना संक्रमण को बढ़ता देखते हुए आगरा प्रशासन ने सभी जिलों को वहां पर इलाज कराने वाले लोगों के नाम और पते भेज दिए है, ताकि सभी की जांच कराई जा सकें. साथ ही लोगों में इस महामारी को फैलाने से रोका जा सके. इसी कड़ी में सोमवार को जिला प्रशासन इटावा ने एक आदेश जारी किया.