उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में कन्नौज के इनामी बदमाश को दबोचा - इटावा मे कन्नौज के इनामी बदमाश गिरफ्तार

इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में कन्नौज के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

Encounter in Etawah
Encounter in Etawah

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 1:36 PM IST

इटावाःजिला पुलिस को मंलगवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. वहीं, उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है.

एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना चौबिया पुलिस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के पास गस्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कन्नौज से वांछित चल रहे इनामी बदमाश प्रिंकल यादव पुत्र भजन लाल और उसका एक साथी इटावा की ओर भागे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. इसके बाद पुलिस को नहर पुल के पास पुलिस ने 2 लोग को एक बाइक पर सवार देखा, जो भागने की फिराक में थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

एसएसपी इटावा के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी. वहीं, उसका दूसरा साथी सोनू यादव पुत्र शिवराज सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ लिया, जिसकी पहचान प्रिंकल यादव के रूप में हुई. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस पर 10,000 का इनामी था. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि प्रिंकल के खिलाफ गैंगस्टर, लूट जैसे कई गंभीर मामलों में मुकदमें दर्ज हैं. मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंःवाराणसी के होटल में मिली तमिलनाडु के पति-पत्नी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details