इटावा:एक जून से अनलॉक-1 की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन ने भी सेवाएं शुरू कर दी हैं. बसें अपने निर्धारित मार्गो पर चलने लगी हैं, लेकिन यात्री अभी भी कम संख्या में निकल रहे हैं. इसकी वजह से रोड पर खाली बस दौड़ रही है. लोगों के अंदर कोरोना का भय साफ नजर आ रहा है और लोग बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकल रहे हैं.
इटावा: अनलॉक-1 में भी सड़कों पर पसरा सन्नाटा, खाली दौड़ रही बसें
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में अनलॉक-1 जारी होने के बाद भी लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. लोगों के अंदर कोरोना का खौफ बना हुआ है. अनलॉक-1 में कई अन्य सेवाओं के साथ ही बसों की सेवाएं भी शुरू कर दी गईं हैं, लेकिन यात्रियों के न होने से खाली बसों को ही सड़कों पर दौड़ाना पड़ रहा है.
अनलॉक-1 में भी बसें हैं खाली
लॉकडाउन के बाद 1 जून से अनलॉक-1 की शुरुआत कर दी गई है. इसके अंतर्गत आम जनमानस को कई रियायतें दी गई हैं. इसमें रेलवे की सेवाएं हो या बसों की सेवाएं सभी शुरू कर दी गई हैं. इतनी छूट मिलने के बाद भी लोग अभी भी घरों से बहुत कम निकल रहे हैं. इटावा के बस स्टैंड में बस घंटों खड़ी रह रही है, लेकिन यात्री न होने की वजह से एक बस में 6 से 8 ही लोग सवार हो रहे हैं. इस वजह से बसों को खाली ही सड़कों पर दौड़ना पड़ रहा है.
बस कंडक्टर राज सिंह ने बताया कि सुबह जब औरैया से चली थी तो, उस वक्त बस में 8 सवारी थे. उन 8 सवारियों को इटावा छोड़ा दिया गया. इसके बाद से बस में कोई भी सवारी नहीं आया. इसके वजह से बस को खाली ही औरैया वापस ले जाना पड़ा.