उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव - इटावा पुलिस

यूपी के इटावा में आज सुबह प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटकता मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव (प्रतीकात्मक फोटो)
पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव (प्रतीकात्मक फोटो)

By

Published : Jul 18, 2021, 3:31 PM IST

इटावा: बढ़पुरा थाना के अंतर्गत ग्राम गढ़िया गुलाब में रविवार सुबह नीम के पेड़ पर प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम सहित एसपी सिटी और कई थानों से पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों के संबंधों से घरवालों को एतराज था.

जानकारी के मुताबिक ग्राम गढ़िया गुलाब में 20 वर्षीय युवती और 22 वर्षीय युवक का पिछले 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गांव ठाकुर बाहुल्य है और लड़की भी ठाकुर जाति से संबंध रखती थी. वहीं लड़का दिवाकर जाति से था. जब लड़के के घर वालों को प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उन्होंने उसको काम करने के लिए गुजरात भेज दिया. जानकारी के मुताबिक लड़का गांव में 1 माह पहले ही आया था.

इसे भी पढ़ें-नदी में उतराता मिला प्रेमी युगल का शव, शिनाख्त का प्रयास जारी

रविवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो निकले तो नीम के पेड़ पर गांव के ही एक युवक और युवती का शव लटका देखकर गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने पर एसपी सिटी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे. मामला प्रेम प्रसंग का था इसलिए कई थानों की फोर्स को बुलाया गया. एसपी सिटी ने डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को भी बुलवाया और घटना की कई पहलुओं से जांच करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details