इटावा:जिले में अब साइबर अपराधी अधिकारियों को भी नहीं बख्स रहे हैं. अब वे शातिर अधिकारियों के नाम से लोगों को ठगने के प्रयास में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां साइबर अपराधियों ने वाट्सअप स्टेटस पर जिलाधिकारी अवनीश राय (District Magistrate Avnish Rai) का फोटो लगाकर लोगों को ठगने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ेंःसरकारी स्कूलों के 6 लाख से ज्यादा छात्र गायब, जानिए क्या है पूरा मामला
उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को इस घटना से अवगत कराया तो, जिलाधिकारी अवनीश राय ने पुलिस की मदद ली तो ये निकल कर आया कि इन शातिरों ने 8650203144 नम्बर पर जिलाधिकारी अवनीश राय की तस्वीर लगा रखी है और ये पश्चिम बंगाल में इसका प्रयोग कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे ठगों से सावधान रहें और जब भी ऐसे किसी नम्बर से कोई कॉल आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप