उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में ठेला लगाने वाले युवक ने दबंगों से मांगे उधारी के पैसे, चाकू से हुआ हमला - इटावा में युवक पर चाकू से हमला

इटावा में ठेला लगाने वाले युवक द्वारा उधारी पैसे मांगने पर दबंगों चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इस हमले में घायल युवक को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) में भर्ती कराया गया है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 7:18 AM IST

घायल युवक के भाई और चिकित्सक ने बताया.

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद से रविवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां इकदिल थाना क्षेत्र के एक गांव में उधारी के पैसे मांगने पर दबंग युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि अब तक उन्हें तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पूरा मामला इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पर्वतपुरा का है. यहां 2 दबंग युवकों ने चाकू से गोदकर गांव निवासी कैलाश को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल कैलाश के भाई रामबख्श ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रोज की तरह उनका भाई ठेला लेकर घर से निकला था. कैलाश जहां ठेला लगाता था. वहीं पर दो दबंग सगे भाई विजय और सोनू भी दुकान लगाते हैं. उनके भाई से दबंगों ने कुछ उधार पैसा लिया था. उस पैसे को उनका भाई वापस मांग रहा था. पैसे मांगने से नाराज रविवार को विजय और सोनू ने शराब के नशे कैलाश पर चाकू से हमला कर दिया.

रामबख्श ने बताया कि इस हमले में उसका भाई कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया.हमले के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गये. इसके बाद उन्होंने आस-पास के लोगों की मदद से अपने भाई को इलाज के लिए बाइक से इटावा के डॉ० भीमराव अम्बेडकर संयुक्त चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि चाकू के हमले से एक युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जिसकी हालत गंभीर देख सैफई रेफर कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जानकारी को लेकर इकदिल थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- कानपुर में पड़ोसी ने हमलाकर चाकू कान में घुसेड़ा, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला


यह भी पढ़ें- महिला ने चाकू से हमला कर प्रेमी को मार डाला, उसे तड़पता देखती रही, बोली- बहुत परेशान करता था

ABOUT THE AUTHOR

...view details