इटावा:उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि 21 अक्टूबर को भरथना थाना क्षेत्र के गांव ढुलबजा में मां बेटे की गोली और फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में परिजनों ने 4 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस हत्या के मामले में एक आरोपी की मां और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी थी. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस की 2 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.
ॉइस पूरे मामले में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली की भरथना में डबल मर्डर के 2 आरोपी सत्यवीर और उसका भाई आशू किसी वारदात की अंजाम की फिराक में हैं. सूचना के बाद पुलिस ने भरथना थाना क्षेत्र ऊसराहार रोड पर तलाशी अभियान चला रही थी. जहां दोनों आरोपी बाइक से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस द्वारा रोकने के इशारे पर दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
एसएसपी ने बताया कि इस फायरिंग में भरथना थाना क्षेत्र प्रभारी के बुलेटप्रूफ जैकेट में कई गोलियां लगी. लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद सत्यवारी गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसका भाई आशू को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए इटावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इलाज के बाद आश्ययक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मुठभेड़ करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें-यूपी में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने किया एनकाउंटर, कुशीनगर में 25 हजार के इनामी को पैर में लगी गोली
यह भी पढ़ें-जौनपुर में लूट के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, दाहिने पैर में लगी गोली