उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीयत नाम करने को लेकर लेखपाल ने ली रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा - लेखपाल ने ली रिश्वत

उत्तर प्रदेश में सभी विभागों में घूसखोरी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला इटावा से आया है, जहां पर वसीयत नाम करने को लेकर एक लेखपाल ने पुलिस से रिश्वत ली. इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया.

anti corruption team  caught Lekhpal taking bribe in Etawah
रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार.

By

Published : May 27, 2021, 10:43 PM IST

इटावाःजिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले प्रमोद कुमार गुप्ता के पिताजी का कुछ समय पहले निधन हो गया था. इसको लेकर उनकी वसीयत नामा तैयार करना बाकी रह गया था. इसी दौरान प्रमोद कुमार गुप्ता ने लेखपाल अरुण कुमार से मुलाकात की. इस दौरान अरुण कुमार ने वसीयत को उनके नाम पर चढ़ाने के लिए 5000 रुपये की मांग की.

रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

इस दौरान अरुण कुमार ने लेखपाल से कहा वसीयत बदलवाने के लिए कोई भी रुपया नहीं लगता है, लेकिन लेखपाल रुपये मांगने से बाज नहीं आया. प्रमोद कुमार गुप्ता ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क साधा और एंटी करप्शन टीम की देखरेख में लेखपाल अरुण कुमार को 2000 दिए गए. अरुण कुमार ने जैसे ही पुलिस से 2000 लिए वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया. साथ ही सिविल लाइन थाने पहुंच कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें- अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेते सचिव का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details