इटावा : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जिसके तहत रविवार को पक्का तालाब क्षेत्र में अस्थायी रूप से संचालित दुकानों व गुमटियों को जेसीबी मशीन के द्वारा जमीदोज किया गया. इस मौके पर नगरपालिका के अधिकारी और कर्मियों के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद था. वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की गई.
इटावा : अवैध रूप से चल रही दुकानों पर चला बुलडोजर - इटावा नगर पालिका
यूपी के इटावा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जिसके तहत पक्का तालाब क्षेत्र में अस्थायी रूप से संचालित दुकानों व गुमटियों को जेसीबी मशीन के द्वारा जमीदोज किया गया.
दुकानों पर चला बुलडोजर.
नगरपालिका राजस्व निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि ये दुकानदार लॉकडाउन में नशीले पदार्थ बेचते थे. जिसकी शिकायत यहां के ग्रामीणों ने सिटी मजिस्ट्रेट से की थी. वहीं लॉकडाउन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट जब नगर भ्रमण पर आए थे, तो उस वक्त भी यह दुकान खुली पाई गई थी. उन्होंने कहा कि जांच में भी ये दुकानदार चोरी छिपे अवैध सामानों की बिक्री करते पाये गये थे. इसी वजह से इन दुकानों पर कार्रवाई की गयी है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST