इटावाः इकदिल थाना क्षेत्र के काव्या रिसोर्ट में मंगलवार रात एक सिपाही का तिलक समारोह कार्यक्रम चल रहा था. दूल्हे को तिलक समारोह में टाटा कंपनी की पंच कार मिली थी. गाड़ी के पहिये से नारियल फोड़ने की रस्म करने के दौरान गाड़ी ने बुआ समेत चार अन्य लोगों को रौंद दिया. इससे बुआ की मौत हो गयी, बाकी चार लोगों का इलाज चल रहा है.
दरअसल, इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम बरैला रोड पर काव्या उत्सव गार्डन में अरुण प्रताप सिंह पुत्र जयनारायण निवासी ग्राम अकबरपुर की फफूंद से लगन सगाई की रस्म होने आई थी. वर पक्ष को लगन सगाई में टाटा कंपनी की पंच कार मिली थी. कार का पूजन किया जा रहा था. कार के पहिये से नारियल फोड़ने की रस्म के दौरान कार दूल्हे की बुआ सरला देवी(55) को रौंदते हुए शशि चंद्रा पत्नी रूद्र प्रताप सिंह निवासी अंबेडकर नगर थाना बकेवर, धर्मेंद्र पुत्र अहिवरन सिंह रुरूगंज थाना बिधूना, मिनी पुत्री सत्य प्रकाश निवासी अकबरपुर थाना इकदिल व शिवम पुत्र हाकिम सिंह निवासी अकबरपुर को रौंद दिया.