इटावा:जिले कीपुलिस ने गुरुवार को नकली नोटों का कारोबार करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से दो लाख बत्तीस हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं. आगरा, फिरोजाबाद और इटावा में सप्लाई करने के लिए जाली नोट दिल्ली से लाए जा रहे थे. गिरोह का सरगना पहले से ही जेल में बंद है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली से नकली नोटों को लेकर इटावा, आगरा, फिरोजाबाद में व्यापार करने वाले 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से सौ, दो सौ, पांच सौ, दो हजार के कुल 1689 जाली नोट बरामद हुए हैं. जिनकी कीमत तकरीबन दो लाख 32 हजार सौ रुपये है. तस्करों के पास से एक कार भी बरामद हुई है, जिसके जरिए नकली नोटों की आपूर्ति विभिन्न जनपदों में की जाती रही थी. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान माहिर आलम, जीशान, तलहा, रश्किन, जुबेर के तौर पर हुई है. इनमें तीन फिरोजाबाद, एक दिल्ली और एक बुलंदशहर का रहने वाला है. नकली नोटों की आपूर्ति करने वाले गैंग का ग्रुप लीडर राजा उर्फ असलम पहले से ही जेल में बंद है.