इटावा:उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इटावा में ट्रक-ऑटो की टक्कर, 3 की मौत 3 घायल - 3 died in road accident
इटावा जिले में अनियंत्रित ट्रक और ऑटो को टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई तो वहीं अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस दौरान ऑटो में सवार 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य 3 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, एसपी सिटी कपिल देव सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना और बताया कि हादसे की जांच चल रही है और फरार ट्रक चालक की तलाशी की जा रही है.
इसे भी पढे़ं-हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 1 कांवड़िये की मौत 9 घायल