उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 24 बच्चे हुए घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा में बच्चों से भरी बस सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. ग्रामीणों के मुताबिक बस ड्राईवर नशे में था, जिसके कारण बस का संतुलन नहीं कर पाया और बस हादसे का शिकार हो गई.

By

Published : Aug 6, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

बच्चों से भरी स्कूल बस सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई.

इटावा:जिले में सैनिक सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल की बस पलट जाने से 24 बच्चे घायल हो गए हैं. सूचना के मुताबिक बस ड्राईवर नशे में था, जिसके कारण तेज बस की रफ्तार को न संभाल पाया और बस सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे के बाद घायल बच्चों के अभिभावकों में गहरा रोष देखने को मिल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

बच्चों से भरी स्कूल बस सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई.

बच्चों से भरी बस गड्ढे में पलटी-

  • मामला थाना चौबिया इलाके का है, जहां बच्चों से भरी बस सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई.
  • इस घटना में स्कूल के 24 बच्चे घायल हो गए हैं.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसई नावर में भर्ती कराया है.
  • यह स्कूल बस थानां चौबिया ग्राम के कर्री वीना के पास स्थित सैनिक सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल की थी.
  • ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल बस का ड्राइवर शराब के नशे में था.
  • तेज गति से चल रही बस का सड़क पर अचानक संतुलन बिगड़ा और बस गड्ढे में पलट गई.
  • घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
  • घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन भी स्कूल से गायब हो गया है.
  • हादसे में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
  • स्थानीय पुलिस फरार बस ड्राइवर और स्कूल प्रबंधक की तलाश कर रही है.

पढ़ें-आगरा: शराब पीकर रोडवेज बस चलाने पर होगी कार्रवाई

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details