उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: जसवंतनगर के 11 छात्रों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

यूपी के इटावा में जसवंतनगर स्थित एसडी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के 11 छात्र-छात्राओं का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.

jawahar navodaya vidhalaya etawah
नवोदय विद्यालय में 11 छात्रों ने मारी बाजी

By

Published : Jun 23, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:जिले के जसवंतनगर स्थित एसडी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के 11 छात्र-छात्रा नवोदय विद्यालय में चयनित हुए हैं. इस दौरान एसडी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेल मंडी स्थित बीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल प्रबंधक अर्चना चौहान और प्राचार्य रामानंद सिंह चौहान मौजूद रहे. इस दौरान सफल 11 छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.

11 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
जसवंतनगर कस्बे में स्थित एसडी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के 11 छात्र-छात्राएं नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने जा रहे हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए गत जनवरी में परीक्षा हुई थी. इसमें ब्लाक जसवंतनगर क्षेत्र से 500 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था. इसी विद्यालय के 11 बच्चे आदर्श चौहान, गुंजन, अनुराधा, स्वराग, उपासना, गुलाम अहमद, रजा गुलशन, विश्वात्मा, अनुराग प्रताप, लक्ष्य चौहान और अन्य सहित कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी है. विद्यालय के सभी चयनित छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया.

विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय गुरुजन और माता-पिता को दिया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों ने कठिन परिश्रम से यह उपलब्धि हासिल की है. इससे उनके पिता-माता और स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों का भी नाम रोशन हुआ है. इन सभी सफल विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त करने का श्रेय अपने-अपने संस्था के गुरुजन और माता-पिता को दिया है.

स्कूल प्राचार्य रामानंद सिंह चौहान ने भी होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर राम मोहन शर्मा, विवेक विहार, नरसिंह चौहान, यदुवीर सिंह, नीलम, महेंद्र प्रताप सिंह, गुड्डू समिति छात्रों के माता-पिता और अनेक गणमान्य मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details