एटा: जिले में जलेसर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव नगला उमराव नगर में परिवार के दो भाइयों में हुए विवाद के में गोली चल गई. बताया जा रहा है कि चाचा के तमंचे से चली गोली भतीजे के प्राइवेट पार्ट में जा लगी. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
भाइयों के विवाद में चली गोली
दरअसल जलेसर तहसील के नगला उमराव नगर गांव में चारे को लेकर दो भाई चंद्र बहादुर और चंद्रजीत के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि चंद्रजीत ने देशी तमंचे से फायरिंग कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे चंद्र बहादुर के बड़े बेटे रजत को गोली लग गई. गोली लगने के बाद रजत को आनन-फानन में जलेसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.