एटा:जिले के आवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित जलेसर आवागढ़ मार्ग पर रविवार शाम सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जिस युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है, वह अपनी बहन को रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले घर ले जाने के लिए उसके घर जा रहा था. युवक की मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एटा: सड़क हादसे में युवक की मौत - एटा सड़क हादसे में युवक की मौत
एटा के आवागढ़ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क हादसे में युवक की मौत
मृतक युवक की पहचान ग्राम पंचायत मिर्जापुर स्थित आनंदपुर गांव निवासी रवि कुमार (22) के रूप में हुई है. रवि रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन को मायके ले आने जलेसर क्षेत्र में स्थित उसके घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक से जा रहे रवि को किसी अज्ञात वाहन ने आवागढ़ जलेसर मार्ग पर टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
कुछ दिन पहले हुई थी शादी
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के भाई उमेश के मुताबिक उनका भाई बहन को मायके लाने के लिए उसके घर जा रहा था. रास्ते में हुए एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई है. उमेश ने बताया कि कुछ दिन पहले ही रवि की शादी हुई थी. आवागढ़ पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों की तरफ से अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी गई है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.