उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, हायर सेंटर रेफर - gun shot

एटा के देहात कोतवाली इलाके में लंबे समय से चले आ रहे विवाद के चलते एक महिला को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

मामूली विवाद में महिला को मारी गोली

By

Published : Apr 3, 2019, 8:09 AM IST

एटा : देहात कोतवाली इलाके में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गई. आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. महिला के भतीजे ने गांव के ही कुछ लोगों पर विवाद के चलते महिला को गोली मारने का आरोप लगाया है.

एटा में मामूली विवाद में महिला को मारी गोली

कोतवाली देहात के तिलिया किशनगढ़ गांव में रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. आरोप है कि पुलिस की शह पर एक पक्ष ने मंगलवार को 15 साल पुराने रास्ते की जगह नया रास्ता बनाना शुरू कर दिया, जिसे दूसरे पक्ष ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची हुकुम पाल की पत्नी विठोला देवी को गोली मार दी गई.

गोली महिला के कंधे पर लगी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. परिजनों ने घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details