एटा :उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव आते ही असलहा निकल कर बाहर आने लगे हैं. ताजा मामला एटा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के खरसुलिया गांव का है. जहां इस गांव के ग्राम प्रधान शुष्मलता का बेटा कुशल राठौर खुलेआम फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
फायरिंग का वीडियो वायरल
इस मामले में प्रधान के पुत्र विमल राठौर से जब बात हुई तो उसने बताया कि यह वीडियो पांच वर्ष पुराना है. उसका कहना था जब उसको पुत्र प्राप्त हुआ था तब उसके भाई ने कुशल ने हर्ष फायरिंग की थी. जिसके बाद गांव के विरोधियों ने यह वीडियो चुनाव के समय वायरल किया था, ताकि उसकी मां या भाई चुनाव न लड़ सकें. वहीं जब इस मामले में पूर्व प्रधान पुष्पेंद्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो कल का है. विमल के भाई ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. ये दबंग लोग हैं. आए दिन फायरिंग करते हैं. जब वीडियो वायरल हुआ तो फेसबुक से हटा लिया गया है. आप चाहे तो लोकेशन मिला भी सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-लव जिहाद मामला: मैनुद्दीन ने मुन्नू बनकर हिंदू युवती से की शादी, गिरफ्तार
जब इस मामले में ईटीवी ने सीओ अलीगंज अजय कुमार से जानकारी ली तो वह बौखला गए. उनका कहना था कि जहां से आपको वीडियो मिला है आप वहीं से जानकारी लें उनसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकती. जिसके बाद इस बारे में नयागांव थाना प्रभारी दिनेश कुमार से जानकारी ली गई. उन्होनें बताया कि वीडियो वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गयी है. पंचायत चुनाव पास आ गए हैं, हो सकता है किसी विरोधी ने पुराना वीडियो वायरल कर दिया हो, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद अवश्यक कार्रवाई की जाएगी.