एटा: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है. शिकोहाबाद रोड पर गांव विरामपुर डाडा के पास शनिवार को तेज रफ्तार पिकअप और कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीप रूप से घायल हो गए.
एटा में कार और पिकअप की टक्कर, दो की मौत - एट में मौत
यूपी के एटा में एक कार और पिकअप की भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हीं 6 वलोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
एटा में सड़क हादसा
दोनों गाड़ियों में लगभग 2 दर्जन लोग सवार थे. कार सवार कुंवरगांव से मृत्यु भोज में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.