उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: शौचालय निर्माण में हुए घोटाले का खुलासा, सचिव निलंबित

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शौचालय निर्माण का एक बड़ा घोटाला सामने आया है. इस मामले में ग्राम प्रधान शिशुपाल सिंह यादव और पंचायत सचिव नरेश चंद ने मिलकर घोटाला किया था, जहां सचिव नरेश चंद्र को निलंबित कर दिया गया है.

सुखलाल भारती, डीएम

By

Published : Sep 27, 2019, 11:56 AM IST

एटा: जिले के आवागढ़ क्षेत्र स्थित नरौरा गांव में हुए शौचालय निर्माण में धांधली की गई थी. गबन के इस मामले में डीएम ने कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव नरेश चंद्र को निलंबित कर दिया है. दो दिन पहले इसी मामले में तत्कालीन ग्राम प्रधान शिशुपाल सिंह यादव को जेल भेजा गया था. नरौरा गांव के पूर्व प्रधान और पंचायत सचिव पर शौचालय निर्माण में करीब दो लाख रूपये के गबन का आरोप लगा था.

मामले की जानकारी देते डीएम, सुखलाल भारती.

इसे भी पढ़ें:- एटा: डीएम के निरीक्षण में खुली शिक्षा विभाग की पोल, प्रधानाध्यापक निलंबित

शौचालय निर्माण के लिए मिली थी धनराशी

  • जिले में आठ साल पहले स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए पैसा आया था.
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत 98 शौचालय का निर्माण होना था.
  • शौचालय निर्माण के लिए करीब 7 लाख 49 हजार की धनराशि ग्राम पंचायत को मिली थी.
  • तत्कालीन ग्राम प्रधान शिशुपाल सिंह यादव और पंचायत सचिव नरेश चंद ने मिलकर खेल-खेला था.

ग्राम प्रधान के घोटाले का खुला राज

  • शौचालय निर्माण में 1 लाख 97 हजार रुपये का गबन कर लिया गया था.
  • इस बड़े घोटाले का शिकायत ग्राम वासियों ने डीएम से की थी.
  • डीएम सुखलाल भारती ने इस मामले की जांच कराकर मामला दर्ज कराने का आदेश पारित कर दिया.
  • डीएम का आदेश पाते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.
  • पूर्व ग्राम प्रधान शिशुपाल सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details