एटा:जिले में मिट्टी की ढाय धंसने (Earthen lump fell in etah) से 3 नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. नयागांव थाना क्षेत्र में 3 बच्चे स्कूल जाने के लिए निकले थे. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया.
एटा में गिरी मिट्टी की ढाय, तीन बच्चों की मौत
06:20 October 20
एटा के फकीरपुरा में मिट्टी की ढाय गिरने से 3 बच्चों की मौत (Three people died due to Earthen lump fell in Etah) हो गई.
नयागांव थाना क्षेत्र के फकीरपुरा गांव में तीन (Three children died in Etah) बच्चे सचिन (12) पुत्र कप्तान सिंह, गोविन्द (13) पुत्र लाल बहादुर, कौशल (13) पुत्र प्रेम सिंह 19 अक्टूबर सुबह घर से स्कूल के लिए निकले थे. स्कूल से छुट्टी हो जाने के बाद बच्चे शाम को भी घर नहीं पहुंचे. उसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. वहीं, परिजनों की नजर जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी की खुदाई के दौरान बनी ढाय धंसने पर गई.
पढ़ें-मिर्जापुर में किशोरी के साथ गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
उसी समय ढाय को ग्रामीणों ने साफ कराया था. उसी ढाय में तीनों मासूम बच्चे दबे मिले. ज्यादा समय तक दबे होने की वजह से बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीएम शिवकुमार सिंह ने बताया कि मिट्टी की ढाय में दबने से तीन बच्चों की मौत हुई है. पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं. इससे परिजनों में चीख पुकार मच गई.
पढ़ें-अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, भाई बहन की मौत