उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार तीन युवकों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक - एटा में शिकोहाबाद रोड पर सड़क हादसा

एटा जिले में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है.

एटा में तेज रफ्तार का कहर
एटा में तेज रफ्तार का कहर

By

Published : May 2, 2022, 12:03 PM IST

एटा:जिले में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. शिकोहाबाद रोड पर रविवार देर रात डीपीएस स्कूल के पास एक वाहन ने शादी समारोह से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई. ये लोग फिरोजाबाद के रहने वाले थे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद एटा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें:मथुरा में ट्रैक्टर और पिकअप की भिड़ंत में दो की मौत, कई घायल

फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र के गांव नगला गडरिया निवासी सुखराम, योगेश और सोनेलाल बाइक से एटा के सराय से शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर आ रहे थे. शिकोहाबाद रोड पर डीपीएस स्कूल के पास एक वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें सुखराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सुखराम के दो साथी योगेश और सोनेलाल की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एटा में तेज रफ्तार का कहर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details