एटा:शहर के रिजोर थाना क्षेत्र स्थित बिजली घर के पास हुई लूट में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के पास से लूट के पैसे व मोबाइल फोन समेत घटना में प्रयोग किए गए दो ऑटो भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों के अपराधिक इतिहास को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है.
एटा: ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार - auto lifter gang
रिजोर थाना क्षेत्र स्थित बिजली घर के पास हुई लूट में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के पास से लूट के पैसे व मोबाइल फोन समेत घटना में प्रयोग किए गए दो ऑटो भी बरामद हुए हैं.
etv bharat
क्या है मामला .
- रात को एटा बस स्टैंड से ऑटो बुक करा कर अपने गांव इब्राहिमपुर जा रहे धीरेंद्र कुमार के साथ रिजोर बिजली घर के पास ऑटो वाले ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया .
- जैसे ही ऑटो चालक ने ऑटो रोका उसी बीच एक दूसरा ऑटो भी पीछे से आकर रुका और उसमें बैठे हुए दो व्यक्तियों ने पहले ऑटो चालक के साथ मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट की , फिर तमंचा दिखाकर लूटपाट की .
- लूटपाट में पीड़ित के 2 हजार रुपये, मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया था , उसके बाद पीड़ित को अकेला रास्ते में छोड़कर बदमाश फरार हो गए थे .
- पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही लूट की घटना में शामिल तीनों आरोपियों अरुण , केशव तथा शांति प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है .
इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ,जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी .
राहुल कुमार , एएसपी एटा