उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वेटर पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

ठंड की शुरुआत होते ही योगी सरकार ने प्रदेशभर के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटना शुरू कर दिया है. एटा के अलीगंज ब्लॉक के लगभग 21 हजार छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित करने का काम पूरा हो गया है.

etv bharat
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के बच्चों को बांटे गए स्वेटर

By

Published : Dec 10, 2020, 4:26 PM IST

एटा: ठंड का मौसम आते ही योगी सरकार ने प्रदेशभर में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाने के लिए स्वेटर का वितरण शुरू कर दिया है. एटा जिले के अलीगंज ब्लॉक में गुरुवार को लगभग 21 हजार छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए. विधायक सत्यपाल सिंह राठौर व आरएसएस के प्रांत कार्यवाह राजपाल सिंह चौहान ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए.

विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आमजनमानस के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते पूरे विश्व मे आर्थिक संकट बन जाने के बावजूद योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गरीब तबके की जनता का जिस प्रकार सेवा की उसे कोई भुला नहीं पायेगा. वहीं संघ के प्रांत कार्यवाह राजपाल सिंह ने सरकार के कार्यों की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

सर्दी का मौसम आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के सभी जिलों के बीएसए को निर्देशित किया है कि जिन सरकारी स्कूलों में स्वेटर वितरण का कार्य होना है, उसे जल्द से जल्द कराया जाए. इसी कड़ी में आज एटा जिले के अलीगंज बीआरसी परिसर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वेटर वितरण का कार्य किया गया.

स्वेटर विरतण के उपरांत एबीएसए एसपी सिंह ने बताया कि स्वेटर वितरण प्रांत कार्यवाह राजपाल सिंह और विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के सानिध्य में बच्चों को स्वेटर वितरण की शुरुआत की गई. जिले के अलीगंज ब्लॉक में 23,407 बच्चों को स्वेटर वितरण किया जाना है. इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि कोरोना की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए बच्चों को बुलाया जाए. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष स्वेटर विरतण का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाए.

वहीं स्वेटर पाकर बच्चों के भी चेहरे खिल गए. छात्रा मुस्कान ने बताया कि मुझे घर से बुलाकर स्वेटर दिया गया है. इससे पहले यूनिफॉर्म और मास्क भी हमें मिल चुके हैं. हम बहुत खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details