एटाः जिले में चंद पैसों की वजह से बेटा ही अपने वृद्ध पिता की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे बेटे को अरेस्ट कर लिया है. उसकी निशानदेही पर धारदार हसिया और खून से सने कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. राजा का रामपुर थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल को बेटे ने वारदात को अंजाम दिया था.
ये था पूरा मामला
राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलसड रोड पर बम्बे के किनारे 2 अप्रैल की देर शाम वृद्ध महेंद्र पाल निवासी कौआ टोला का शव लहूलुहान अवस्था मे क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
शक के आधार पर बेटे से पूछताछ
शव मिलने की सूचना पर जिले के आलाधिकारी एसएसपी, एएसपी, सीओ ने घटना स्थल का निरीक्षण रात्रि में ही किया था. अधिकारियों की मानें तो घटना में शक की सुई वृद्ध के इकलौते बेटे रामू पर ही घूम रही थी और वही हुआ. पुलिस ने पूछताछ में रामू की जुबान से सच उगलवा लिया.