उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव बोले- जब भी सरकारें बनती हैं, सबको मिला-जुलाकर ही बनती हैं

उत्तर प्रदेश के एटा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.

शिवपाल सिंह यादव ने दिया बयान.

By

Published : Oct 3, 2019, 8:04 AM IST

एटा: जिले के अलीगंज पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग लगातार हमें समाजवादी पार्टी से अलग करने के लिए षड्यंत्र कर रहे थे. जो अपने मंसूबे में सफल रहे, लेकिन इस बार जब बातचीत होगी तो सारी बातों पर बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि जब भी सरकारें बनती हैं, सबको मिला-जुलाकर ही बनती हैं.

शिवपाल सिंह यादव ने दिया बयान.

ये बोले शिवपाल यादव
एटा के अलीगंज तहसील में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी से उनके अलग होने में कुछ षड्यंत्रकारी लोगों का हाथ रहा हैं. उनका कहना है कि इस बार समाजवादी पार्टी से जब बातचीत होगी तो सब तय हो जाएगा.

शिवपाल सिंह ने कहा कि राम मंदिर निर्माण पर अभी कोर्ट में मामला है, फैसला आने वाला है. जो भी फैसला कोर्ट का है, उसका पालन करना चाहिए. उन्होंने उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज का बिना नाम लिए उनके बयान पर कहा कि उन्हें राम मंदिर बनाते बनाते बहुत दिन हो गए. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत ही खराब है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार झूठे वादे करती है. जनता झूठे वादों में आ जाती है. इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव ने आजम खां के मामले में कहा कि आजम खां पर सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. शिवपाल यादव ने कहा कि अगर हम और सपा एक होते तो आज हमारी सरकार होती. अलग होने से हमें नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details