एटा:जिले के आगरा रोड स्थित डॉ. बीरेंद्र पाल के घर से शुक्रवार की रात बदमाशों ने ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
- शुक्रवार की रात 3-4 बदमाशों ने डॉ. बीरेंद्र पाल के आगरा रोड स्थित आवास पर धावा बोल दिया.
- उस समय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बीरेंद्र पाल परिवार समेत बालाजी के दर्शन के लिए गए हुए थे.
- बताया जा रहा है कि बदमाश घर के पीछे के रास्ते से ताला तोड़कर अंदर घुसे थे.
- अंदर घुसे बदमाशों ने कमरे में रखा करीब 12 तोला सोना कुछ चांदी और 40 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ किया है.
- बदमाशों ने डॉक्टर के चेंबर का शीशा तोड़ उसके अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी उखाड़कर ले गए.
- घर में मौजूद कर्मचारी ने बदमाशों के घर के अंदर घुसने का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी.
- हालांकि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में कर्मचारी बिरमा को गोली छूकर निकल गयी.
- जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी है.