उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: बदमाशों ने डॉक्टर के घर में की लाखों की लूट, विरोध करने पर कर्मचारी को मारी गोली - चोरी

यूपी के एटा में बदमाशों ने डॉक्टर के घर से लाखों का सामान उड़ा दिया. मामला शुक्रवार का है, उस दिन डॉ. बीरेंद्र पाल अपने परिवार के साथ बालाजी दर्शन करने गये थे. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

डॉक्टर के घर से बदमाशों ने की लाखों की चोरी.

By

Published : Aug 31, 2019, 4:51 PM IST

एटा:जिले के आगरा रोड स्थित डॉ. बीरेंद्र पाल के घर से शुक्रवार की रात बदमाशों ने ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डॉक्टर के घर से बदमाशों ने की लाखों की चोरी.
जानिए पूरा मामला
  • शुक्रवार की रात 3-4 बदमाशों ने डॉ. बीरेंद्र पाल के आगरा रोड स्थित आवास पर धावा बोल दिया.
  • उस समय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बीरेंद्र पाल परिवार समेत बालाजी के दर्शन के लिए गए हुए थे.
  • बताया जा रहा है कि बदमाश घर के पीछे के रास्ते से ताला तोड़कर अंदर घुसे थे.
  • अंदर घुसे बदमाशों ने कमरे में रखा करीब 12 तोला सोना कुछ चांदी और 40 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ किया है.
  • बदमाशों ने डॉक्टर के चेंबर का शीशा तोड़ उसके अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी उखाड़कर ले गए.
  • घर में मौजूद कर्मचारी ने बदमाशों के घर के अंदर घुसने का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी.
  • हालांकि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में कर्मचारी बिरमा को गोली छूकर निकल गयी.
  • जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-जिले में चलाया गया ऑपरेशन 'ऑल आउट', पुलिस की गिरफ्त में आए 75 अपराधी

डॉ. बीरेंद्र पाल की तरफ से सूचना दी गई थी. जब यह घटना हुई उस दौरान डॉ. बीरेंद्र घर पर मौजूद नहीं थे. घर की सुरक्षा और देखभाल के लिए दो कर्मी घर पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि रात के समय तीन-चार बदमाश घर के अंदर घुसे और कमरे में रखी ज्वेलरी को उठा ले गए.
संजय कुमार, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details