उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जज के सामने कैदी ने ब्लेड से काटा अपना गला, हालत गंभीर - जिला न्यायालय

इस कैदी पर 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने के बाद गला दबाकर हत्या करने का मामला चल रहा है. पुलिस ने इसे शादी समारोह से नशे की हालत में गिरफ्तार किया था

कैदी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

By

Published : Mar 15, 2019, 6:24 PM IST

एटा : जिले के एडीजे कोर्ट में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कैदी ने जज के सामने अपने गले पर ब्लेड मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत घायल कैदी को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया, जहां इलाज मिलने से कैदी की जान तो बच गई, लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

एटा जेल में बंद सोनू कि आज जिला न्यायालय में एडीजे 8 के यहां पेशी थी. बताया जा रहा है कि सोनू ने पेशी में जाने से पहले जिला कारागार से ही ब्लेड की एक पैकेट खरीदा और उसे जेब में रख लिया. उसके बाद जब पुलिसकर्मी उसे जज के सामने लेकर पहुंचे, जहां उसने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान जज ने उसे शांत रहने के लिए कहा. बस इतनी सी बात पर उसने अपने जेब में रखे ब्लेड को निकाला और अपने गले पर मार लिया.

कैदी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

चिकित्सकों के मुताबिक कैदी सोनू की हालत गंभीर है और उसे 24 घंटे निगरानी में रखने की जरूरत है. लेकिन जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते उसे हायर सेंटर भेजा जा रहा है. इस कैदी पर 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने के बाद गला दबाकर हत्या करने का मामला चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details