उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज लोभी कॉन्स्टेबल ने पत्नी के साथ किया ये सलूक, पीट-पीटकर किया लहूलुहान - dowry news

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक कॉन्स्टेबल ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

etv bharat
दहेज की मांग पूरी न होने पर कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर किया लहूलुहान.

By

Published : Dec 7, 2019, 6:21 PM IST

इटावा :मामला इटावा के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कारव गांव का है. इटावा में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात अमित कुमार ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी सौरत (24) को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दहेज की मांग पूरी न होने पर कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर किया लहूलुहान.
  • परिजनों ने 7 जुलाई 2019 को सौरत की शादी बड़ी धूमधाम से जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिहोरा गांव के रहने वाले अमित कुमार से की थी.
  • आरोपी अमित कुमार पेशे से एक पुलिसकर्मी है. शादी के बाद अमित और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर आए दिन पीड़िता के साथ मारपीट करते थे, जिसकी शिकायत युवती ने अपने परिजनों से की.
  • कई बार परिजनों द्वारा की गई दहेज की मांग पूरी की गई, लेकिन हर रोज नई मांगों को देख परिजन भी परेशान हो गए और उन्होंने आरोपी की मांगें पूरी करना बंद कर दिया.
  • हद तो तब हो गई, जब अमित कुमार ने अपनी पत्नी को कार की जिद को लेकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
  • सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details