उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटाः पत्नी को आग के हवाले करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एटा समाचार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुदेशा हृदयपुर में पत्नी को जलाने वाले पति को पुलिस ने धर दबोचा. पत्नी से कहा-सुनी होने पर शराबी पति ने ऐसा कदम उठाया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति.

By

Published : Aug 15, 2019, 7:33 PM IST

एटाःदो दिन पूर्व एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया था. आग लगाने के बाद आरोपी पति, पत्नी को जलता हुआ छोड़ फरार हो गया था. पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश के बाद उसे धर दबोचा गया. पुलिस ने आरोपी को अलीगंज के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया.

घटना की जानकारी देते सीओ.

क्या था मामला-

  • जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के कुदेशा हृदयपुर गांव का है मामला.
  • दो दिन पूर्व एक शराबी पति ने अपनी पत्नी पर मिट्टी का तेल डाल उसे जला दिया था.
  • घटना के बाद से आरोपी पति फरार चल रहा था.
  • सूचना पर पुलिस ने उसे अलीगंज के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया.
  • वहीं गंभीर रूप से झुलसी महिला का सैफई के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
  • उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.

इस घटना की सूचना जब प्रभारी अधीक्षक को मिली तो महिला को तुरंत मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया. महिला ने एक मुकदमा दर्ज कराया है, मुकदमें की कार्रवाई आईपीसी की धारा 323, 326, 307 के तहत की जा रही है.

-अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details