उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: सास पर बहू का थर्ड डिग्री टार्चर, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के एटा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक महिला अपनी सास को पीटते हुए देखी जा सकती है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
बुजुर्ग सास की बहू करती थी पिटाई

By

Published : Feb 11, 2020, 11:37 PM IST

एटा: जलेसर थाना क्षेत्र स्थित महावीरगंज मोहल्ले में रहने वाली महिला को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि महिला को बुजुर्ग सास की पिटाई करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस की गिरफ्त में आई महिला पर सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बुजुर्ग सास की बहू करती थी पिटाई.

पढ़ें पूरा मामला

बीते काफी समय से महावीरगंज निवासी ज्योति पर अपनी सास के साथ मारपीट करने का आरोप लग रहा था. इसी बीच किसी ने बुजुर्ग सास की पिटाई कर रही ज्योति का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ तौर पर ज्योति अपनी बुजुर्ग सास को पीटते और घसीटते हुए देखी जा सकती है. जब इस वीडियो के बारे में पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस ने जांच करा के आरोपित महिला ज्योति को अपनी सास की पिटाई और उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक वृद्ध महिला को एक महिला पीट रही थी. उस समय बहुत डिटेल में जानकारी नहीं थी, बाद में जब जांच कराई गई तो पता चला कि मामला जलेसर के महावीरगंज का है. यहां एक बहू अपनी सास को जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है, उसकी आए दिन पिटाई करती है. इसमें सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

- संजय कुमार, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details