एटा : पराग डेयरी स्थित काशीराम आवासीय कॉलोनी संक्रामक बीमारियों का गढ़ बन चुकी है. यहां दर्जनों लोग डायरिया और बुखार की चपेट में हैं. इन बीमारियों के चलते अब तक छह लोगों की मौत होने की बात भी सामने आ रही है. इन बीमारियों के फैलने का कारण दूषित जल को माना जा रहा है. इस कॉलोनी में पेयजल की व्यवस्था खराब होने से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
दूषित पानी ने फैलाई बीमारी
- कांशीराम आवासीय कॉलोनी में दर्जनों लोग बीमार पड़े हैं. सबसे बुरी स्थिति बच्चों की है.
- स्वास्थ्य विभाग ने यहां की स्थिति को देखते हुए एक एंबुलेंस और चिकित्सकीय स्टॉप तैनात कर दिया है.
- स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पाइप लाइन टूटी होने के चलते घरों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. गंदा पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं.
- पाइप लाइन के कुछ काम जिला प्रशासन की तरफ से कराए भी गए थे, लेकिन काम करने वाले महज खानापूर्ति कर चलते बने.