एटा:जिले मेंतेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले मेंतेज रफ्तार बाइक सवारों ने रोड क्रॉस कर रहे वृद्ध राहगीर रामदास को टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. वृद्ध की हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
एटा: तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौत - etah news
यूपी के एटा जिले में तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवारों ने वृद्ध राहगीर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार था कि वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मामले की जानकारी देते सीओ
इसे भी पढ़ें :-एटा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत
कैसे हुई घटना
- यह घटना नयागांव थाना क्षेत्र अलीगंज सराय रोड की है.
- राहगीर रामदास नयागांव का रहने वाला था.
- वृद्ध रामदास जब रोड क्रॉस कर रहा था, तो अलीगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी.
- टक्कर लगने से रामदास गंभीर रूप से घायल हो गया.
- गंभीर रूप से घायल वृद्ध को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
- टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार दो युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गए.
- मामला गांव के पास का होने से मौजूद लोगों ने बाइक सवारों को धर दबोचा है.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.