एटा: कचहरी रोड स्थित चौराहे पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने वकीलों के जूते पॉलिस कर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं को झूठे सपने दिखाए. मोदी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर उसको आज तक पूरा नहीं किया है. आज भी मोदी रोजगार न देकर रोज नये नारे गढ़ जनता को भ्रमित करने में लगे हुए हैं.
एटा: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जूते पालिस कर मोदी सरकार का किया विरोध - एनएसयूआई
एटा में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कचहरी रोड स्थित चौराहे पर वकीलों के जूते पॉलिश कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने देश के युवाओं को दो करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन वो भी पूरा नहीं हो सका.
जिले की कचहरी चौराहे पर जूटे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने वकीलों के जूते पॉलिश कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस अवसर पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. जूते पॉलिश कर रहे युवाओं के मुताबिक मोदी सरकार ने दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था, जिसके बदले उन्होंने युवाओं से वोट मांगा था. उनका कहना है कि देश के नौजवानों का वोट लेकर रोजगार न देना उनके साथ बड़ा धोखा है.
इतना ही नहीं मोदी सरकार की ओर से नौजवानों को पकौड़े का रोजगार करने की सलाह देकर अपमानित किया जाना किसी से छुपा नहीं है. मोदी जी के लिए तो भरपूर अच्छे दिन आए, लेकिन देश का नौजवान झूठ में फंसकर बदहाली का जीवन गुजार रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी की बात बेरोजगार नौजवान समझ चुका है. इसका जवाब समय आने पर दिया जाएगा.