उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: दो दिन से लापता ऑटो चालक का शव जमीन के अंदर दफन मिला, दो गिरफ्तार

यूपी के एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित एक घर के अंदर 2 दिन से लापता ऑटो चालक का शव जमीन के अंदर दफन मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दो दिन से लापता ऑटो चालक का शव जमीन के अंदर दफन मिला
दो दिन से लापता ऑटो चालक का शव जमीन के अंदर दफन मिला

By

Published : Sep 5, 2020, 5:10 AM IST

एटा: जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित कसैला गांव के एक घर में शुक्रवार देर शाम 2 दिन से लापता ऑटो चालक का शव जमीन के अंदर दफन मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी ओपी सिंह के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी स्मैकिया हैं. आरोपी किसी बहाने से ऑटो चालक को बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर शव जमीन में दफन कर दिया.

दो दिन से लापता ऑटो चालक का शव जमीन के अंदर दफन मिला

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • जिले के कसैला गांव में 2 दिन से लापता ऑटो चालक का शव जमीन के अंदर मिला दफन.
  • पुलिस ने मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार.

दरअसल, कल यानी गुरुवार सुबह कोतवाली देहात के गांव नगला कंचन निवासी 25 वर्षीय सलमान घर से ऑटो लेकर निकला था, लेकिन रात होने पर भी वह घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी. इसी बीच रात के समय मिरहची थाना क्षेत्र में एक ऑटो का एक्सीडेंट हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सीडेंट में घायल एक शख्स को जिला अस्पताल पहुंचाया. जिस शख्स को जिला अस्पताल पुलिस ने पहुंचाया. उसका नाम अनिल बताया जा रहा है. पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तो पता चला कि जो शख्स एक्सीडेंट में घायल हुआ है. वह ऑटो का मालिक नहीं है. पुलिस ने ऑटो के पूर्व मालिक से पूछताछ की तब जाकर पता चला कि नगला कंचन निवासी सलमान ने वह ऑटो खरीदा था. शुक्रवार को पुलिस ने जब घायल शख्स अनिल से सख्ती से पूछताछ की तब जाकर मामला खुला.

पूछताछ में ही पुलिस को अनहोनी की आशंका हो गई थी, जिसके बाद अनिल के बताए गए स्थान जैथरा के कसैला गांव के एक घर में तलाश शुरू की. यहां पर जमीन के अंदर मृतक सलमान का शव गड़ा हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस ने ओमकार और अनिल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अनिल अस्पताल में भर्ती है. पुलिस दोनों आरोपियों अनिल व ओंकार से पूछताछ कर रही है.
-ओपी सिंह, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details