एटा: प्रशासन की कोशिश के बाद भी बेखौफ चोर धड़ल्ले से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिले में चोरियां इतनी बढ़ गई हैं कि हर किसी को अब चोरी का डर सताने लगा है. कहीं अब हमारे घर या दुकान का नंबर तो नहीं. ऐसा ही एक मामला थाना अलीगंज क्षेत्र में देखने को मिला जहां चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाकर करीब दो लाख का सामान चोरी कर ले गए. पीड़ित ने अलीगंज कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है.
दुकान का ताला तोड़कर लाखों का समान पार जानें क्या है पूरा मामला-
- जिले में लगातार बढ़ रही चोरियों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
- प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी बेखौफ चोर धड़ल्ले से चोरी कर रहे हैं.
- वहीं चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाकर करीब दो लाख का सामान पार कर दिया.
- पीड़ित दुकानदार ने अलीगंज कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है.
- वहीं लोगों का कहना है कि जिले में चोरियां इतनी बढ़ गई हैं कि डर सताने लगा है.
दुकान से लाखों का सामान चोरी-
अलीगंज थाने के ग्राम जानीपुर निवासी राकेश कुमार की आरके बैटरी के नाम से स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी के सामने राई मोड़ पर दुकान है. रविवार की बीती रात चोरों ने दुकान को अपना निशाना बनाया और उसने रखें 25 बैटरा और दो इन्वर्टर चोरी कर ले गए. जब सोमवार की सुबह राकेश अपनी दुकान खोलने के लिए गया तो उसके दुकान के ताले टूटे मिले.
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर-
पीड़ित राकेश ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. चोरी हुए सामान और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई है. वहीं अलीगंज क्षेत्र के निवासी अब खौफ में है कि कहीं अब अगला हमारी दुकान का तो नंबर नहीं है.
राकेश बैट्री के नाम से एक दुकान है जिसका रात में शटर तोड़कर चोरों ने कुछ बैट्री निकाली थी. पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया है. पुलिस द्वारा जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. और तुरंत इसका पर्दाफाश किया जाएगा.
अजय भदौरिया, सीओ