उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Etah Murder: पत्नी ने अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति की प्रेमी से कराई हत्या, तीन गिरफ्तार - एटा में किसान की हत्या

एटा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की योजना बनाई. जिसके बाद प्रेमी ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या (Wife Murdered Husband) कर दी.

एसएसपी उदय शंकर सिंह ने
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने

By

Published : Feb 1, 2023, 5:57 PM IST

एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया.

एटा: जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र में दो दिन पूर्व किसान की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासे में बताया कि किसान की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी. पुलिस ने आरोपी युवक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव नगला श्याम में 29 जनवरी की रात 35 वर्षीय युवक खूबचंद लोधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक खूबचंद के भाई लटूरी सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को खूबचंद खेत पर गया था. इसके बाद मृतक खूबचंद के भाई ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई थी.

मृतक खूबचंद के भाई लटूरी सिंह ने बताया था कि रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बड़े भाई खूबचंद खेत पर मटर की फसल की रखवाली करने के लिए गए थे. लेकिन देर रात होने के बाद भी जब वह घर नहीं आया तो वह उसे खेत पर देखने गया. जहां खून में लथपथ उनका शव पड़ा हुआ था. पेट के निचले हिस्से में गोली लगी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जहां देर रात ही एसएसपी उदय शंकर व सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद पुलिस की टीम बनाकर घटना के खुलासे का निर्देश दिया था. इस संबंध में मंगलवार को एसएसपी उदय शंकर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि किसान खूबचंद की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी अमन के माध्यम से गोली मारकर करवायी थी. मृतक की पत्नी की उम्र उससे 17 वर्ष कम थी. इस वजह से खूबचंद का अपनी पत्नी से संबंध मधुर न होने के चलते उसकी पत्नी ने प्रेमी अमन से मिलकर यह हत्या करवायी थी. पुलिस ने मृतक खूबचंद की पत्नी सहित प्रेमी अमन और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- Barabanki News: जैदपुर में एक करोड़ की मार्फीन के साथ तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details