एटा: अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला श्याम से बुधवार को प्रपोज डे के मौके पर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां वेलेंटाइन सप्ताह पर पत्नी का प्यार पाने के इंतजार में एक 30 वर्षीय शादी शुदा युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का शव देख रो रो कर बुरा हाल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Etah News: सुहागरात के बाद से पत्नी नहीं आई पति के पास, प्रपोज डे पर कर ली आत्महत्या - propose day Husband commits suicide
एटा जनपद में पत्नी के मायके चले जाने से परेशान युवक ने वेलेंटाइन सप्ताह के प्रपोज डे (propose day valentine week) पर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मृतक के छोटे भाई रजनेश कुमार ने बताया कि भाई रवि का विवाह 8 माह पूर्व 3 जुलाई 2022 को फर्रुखाबाद जनपद के कलहार नगला की रहने बाली खुशबू के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच दरार आ गई थी. सुहागरात की रात से ही भाई रवि और उसकी पत्नी खुशबू के बीच विवाद हो गया था. विवाद के बाद भाभी खुशबू अपने मायके चली गई. हलांकि उसके भाई रवि ने कई बार पत्नी खुशबू को मनाने का प्रयास भी किया. लेकिन उसकी पत्नी खुशबू नहीं मानी.
रजनेश के मुताबिक गांव के लोग और रिश्तेदारों ने भी कई बार दोनों को मिलाने का प्रयास किया. परंतु खुशबू ने किसी की नहीं सुनी. भाभी खुशबू भाई रवि के साथ रहना नहीं चाहती थी. जिससे नाराज रवि ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. वहीं, युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
इस संबंध में अलीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बुधवार को बताया कि एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: बारात में घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में महिला को लगी गोली, 6 के खिलाफ मामला दर्ज