एटाःजिले में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दारू पार्टी के दौरान कुछ लोगों में आपस में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर पार्टी के दौारान मारापीट और फायरिंग हुई. मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयनगर कालोनी का है, जहां शनिवार की देर रात को कुछ लोग दारू पार्टी कर रहे थे. पार्टी के दौरान शराब पीने को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर पार्टी के दौरान जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. देर रात में फायरिंग होने से लोगों में अफरातफरी का महौल बन गया.
दारू पार्टी बनी अखाड़ा, मारपीट के बाद हुई फायरिंग - मेरठ में पार्टी के दौरान हुई फायरिंग
एटा जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दारू पार्टी के दौरान कुछ लोगों में मारपीट और फायरिंग हो गई. पुलिस ने झगड़ा करने वाले 7 लोगों को हिरासत में लिया है.
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से 7 लोगों को हिरासत में ले लिया. कोतवाली नगर प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शराब पीने के दौरान कुछ लोगों में विवाद हुआ है और फायरिंग हो रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा करने वाले सात लोगों दानिश, अनीश, सादाब, इस्लाम, तोताराम, भोला व अमन को हिरासत में लिया है. ये सभी विजयनगर कालोनी के रहने वाले हैं. सभी आरोपियों को डॉक्टरी परीक्षण के बाद विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा.