एटा: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशरफ हुसैन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने यह एफआईआर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर दर्ज की है. बीते रविवार को जिले के अरुणा नगर स्थित एक मकान पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन हुआ था. उद्घाटन अवसर पर समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी ने 300 से लेकर 350 लोगों को खाने के पैकेट बांटे थे.
एटा: चुनाव से पहले सपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज
कार्यालय उद्घाटन के मौके पर लोगों को खाने के पैकेट समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी द्वारा बांटे गए थे. जैसे ही यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आया, उसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए.
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एटा जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. इसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशरफ हुसैन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस उप निरीक्षक राजबहादुर की तरफ से यह एफआईआर दर्ज कराई गई है.
एटा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह यादव के अरुणा नगर स्थित आवास पर बीते रविवार को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया था. पुलिस ने सपा जिला अध्यक्ष अशरफ हुसैन व अज्ञात लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.