एटाःजम्मू-कश्मीर पहलगाम बस हादसे में एटा के आईटीबीपी जवान अमित कुमार शहीद हो गए. मंगलवार को अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से भरी बस ब्रेक फेल होने के चलते बस गहरी खाई में जा गिरी, जिससे सात जवानों की मौत हो गई. इसमें एटा के अवागढ़ थाना के बरा भौंसेला निवासी आईटीबीपी जवान अमित कुमार भी शामिल थे. अमित कुमार के शहीद होने के बाद से पूरे गांव मातम छाया हुआ है. बस में कुल 39 जवान सवार थे.
स्थानीय लोगों के अनुसार, पहलगाम बस हादसे में एटा के आईटीबीपी जवान अमित कुमार के शहीद होने की खबर जैसे ही परिवार वालों को मिली पूरे घर में कोहराम मच गया. अमित कुमार की पत्नी प्रीति गर्भवती हैं. परिजनों ने देर शाम तक प्रीति को हादसे की जानकारी नहीं दी है, अमित कुमार 2007 में आईटीबीपी में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे. करीब डेढ़ महीने पहले वो छुट्टी पर गांव आए थे और 12 दिन रुकने के बाद फिर ड्यूटी पर चले गए.
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, किसी भी महिला कर्मी को मातृत्व अवकाश से वंचित नहीं किया जा सकता