एटा: पर्यावरण के प्रति अलीगंज तहसील के उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य ने अनूठी पहल शुरू की है. उन्होंने कहा कि शांति भंग करने के मामले में जो भी आरोपी पाबंद किए जाते हैं उन सभी को जमानत के तौर पर पांच पौधे लगाने होंगे. वहीं आरोपी को सुबूत के तौर पर उसको फोटो भी दिखाने होंगे और अगर आदेश का पालन नहीं किया तो जमानत निरस्त होगी. एसडीएम की इस पहल की जिले में जमकर सराहना हो रही है.
जानिए क्या है एसडीएम की नई पहल
- पर्यावरण बचाने को लेकर देश और प्रदेश की सरकारें एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं.
- देश के सभी सरकारी कार्यालयों में पौधे लगाने को लेकर फरमान जारी हो चुके हैं.
- अलीगंज तहसील के एसडीएम ने भी पर्यावरण को बचाने की एक अनोखी पहल की शरुआत की है.
- शांति भंग मामले में जो भी आरोपी पाबंद किए जाते हैं उन सभी को जमानत के तौर पर पांच पौधे लगाने होंगे.
- पौधे लगाने के बाद सुबूत के तौर पर फोटो कार्यालय में जमा कराने होंगे.
- एसडीएम के इस पहल की जिले में जमकर सराहना हो रही है.