उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा पुलिस ने कायम की ईमानदारी की मिशाल, गहनों से भरा बैग लौटाया

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अलीगंज पुलिस ने ईमानदारी की एक मिशाल कायम की. एटा जिले में सड़क दुर्घटना के दौरान एक व्यक्ति का कीमती गहनों से भरा बैग कहीं गुम हो गया था. पुलिस ने बैग को ढूंढ़कर घायल के परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का गहनों से भरा बैग लौटाया

By

Published : Nov 25, 2019, 9:30 PM IST

एटाःउत्तर प्रदेश के एटा जिले में अलीगंज पुलिस ने ईमानदारी की एक मिशाल कायम की. एटा जिले में एक व्यक्ति के साथ सड़क दुर्घटना हो गई. मौके पर घायल व्यक्ति का बैग कहीं गुम हो गया. बताया जा रहा है कि बैग में कीमती गहने रखे हुए थे.

पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का गहनों से भरा बैग लौटाया

मामला एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां रिटायर्ड आर्मी का गार्ड उदयवीर तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए अपनी बेटी की ससुराल जा रहे थे. यात्रा के दौरान अलीगंज-एटा मार्ग पर उदयवीर की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई. सड़क दुर्घटना होने से उदयवीर घायल हो गये. सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएससी अलीगंज में भर्ती कराया.

दुर्घटना के वक्त रिटायर्ड आर्मी उदयवीर का गहने रखा हुआ बैग कहीं गुम हो गया. मौके पर छानबीन कर रही पुलिस को उदयवीर का बैग मिला, जिसे पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया. दुर्घटना के शिकार उदयवीर के पुत्र ने बताया कि बैग में लगभग 4 लाख के गहने थे. उदयवीर के परिजनों ने बैग पाकर राहत की सांस ली. साथ ही यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details