एटा : जनपद एटा स्थित न्यायालय परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक पीएसी जवान के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने कोर्ट परिसर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. जिसके चलते मंगलवार और बुधवार को जिला न्यायालय बंद रहेगा.
27 जुलाई को न्यायालय परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक पीएसी जवान की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके कारण परिसर को हॉटस्पॉट चिन्हित कर दिया गया है. फिलहाल न्यायालय परिसर में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है.
एटा कोर्ट में तैनात पीएसी जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, दो दिन के लिए न्यायालय बंद
उत्तर प्रदेश के एटा न्यायालय परिसर में तैनात एक पाएसी जवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. न्यायालय को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. जिसके चलते मंगलवार और बुधवार को कोर्ट बंद रहेगा.
इस बारे में न्यायाधीश रेणु अग्रवाल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 28 जुलाई को जिन मामलों की सुनवाई होनी थी. वह 7 सितंबर को तथा जिन वादों के लिए 29 जुलाई का समय तय किया गया था, उसकी सुनवाई 8 सितंबर को होगी. इसके साथ ही 28 जुलाई को जमानत प्रार्थना पत्रों को 10 अगस्त को तथा 29 जुलाई को नियत जमानत प्रार्थना पत्रों के लिए 12 अगस्त का दिन तय किया गया है.
जनपद न्यायाधीश ने न्यायालयों तथा कार्यालयों को सैनिटाइज कराने का आदेश जारी किया है. जो न्यायिक अधिकारी न्यायालय परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वह फिलहाल अपने आवास से ही प्रशिक्षण लेंगे.