एटा :जिले के जैथरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत दहलिया में 2 साल पहले सामुदायिक शौचालय बनवाया गया था. गांव के लाेगाें काे उम्मीद थी कि अब उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन शौचालय में हमेशा ताला ही लटका रहता है. ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची ताे शौचालय में ताला लटक रहा था. सामुदायिक शौचालय काे रंग-राेगन कर खूब चमकाया गया था. इसके बावजूद लाेगाें काे इसका लाभ नहीं मिल रहा है. लाेगाें काे शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है.
दहलिया गांव के रहने वाले योगेश कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी की नियुक्ति के बाद भी शौचालय के ताले नहीं खोले जाते हैं. गांव के लाेग शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं. शौचालय का निर्माण हुए 2 साल से ऊपर हो गए हैं. तब से अभी तक किसी ने इसे चालू होते हुए नहीं देखा है. इसमें एक महिला सफाई कर्मी की नियुक्ति भी हो चुकी है. शौचालय न खुलने से लोग खेतों में शौच के लिए जाते हैं. प्रधान और सफाई कर्मी की लापरवाही के कारण लाेगाें काे नुकसान उठाना पड़ रहा है.