उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद की पत्नी के बैंक अकांउट में हुआ गबन, बैंक मैनेजर पर आरोप

एटा में एक शहीद की पत्नी के बैंक अकाउंट से 22 लाख रुपये का गबन हुआ है. महिला ने इसका आरोप बैंक के मैनेजर पर लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खाते से उड़े पैसे
खाते से उड़े पैसे

By

Published : Jun 25, 2021, 5:20 PM IST

एटा: जिले में अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक से शहीद की पत्नी ज्योति देवी के खाते से 22 लाख रुपये का गबन होने का मामला सामने आया है. पीड़िता ज्योति देवी ने बैंक मैनेजर पर रुपये निकालने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई भू माफिया घोषित

मैनेजर पर लगाया आरोप

अलीगंज कोतवाली के गांव किनौड़ी खैराबाद की रहने वाली शहीद जयप्रताप की पत्नी ज्योति देवी ने एक प्रार्थना पत्र एसएसपी उदय शंकर को दिया है. उन्होंने एसएसपी को बताया कि मेरे खाते से बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से बीस लाख से ज्यादा रुपये का गबन किया गया है. महिला ने बताया कि मेरे पति फौज में थे. ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. तब सरकार ने हमारे भरण पोषण के लिए मेरे खाते में धन राशि डाली थी. मेरा खाता अलीगंज नगर की मेन शाखा में है. बैंक कर्मचारियों ने मिलकर मेरे खाते से 21,93,011 रुपये का गबन किया है. प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए एसएसपी उदय शंकर ने मुकदमा लिखने के लिए कहा है. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

22 लाख का हुआ गबन

शहीद की पत्नी ज्योति ने बताया कि मेरे पति सीआरपीएफ में थे. 13 फरवरी 2020 को वो शहीद हो गए थे. तभी अधिकारियों ने हमारे खाते में रुपये डाले थे, जिसमें से एक बार रुपये निकाले गए थे. उसके बाद खाते में 22 लाख रुपये बचे थे. बैंक मैनेजर ने मेरे खाते से पैसे निकाल लिए हैं. मेरे छोटे-छोटे 3 बच्चे हैं. पैसे निकालने के लिए बैंक गए तो गबन का पता चला. अब मेरे खाते में 190 रुपये बचे हैं.

पुलिस कर रही है जांच

इस मामले में अलीगंज के कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 19 जून को 21 लाख 93 हजार 11 रुपये शहीद की पत्नी के खाते से गबन होने की एप्लिकेशन आयी थी. मामले की जांच की जा रही है. अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details