एटाःजिले के गांव की एक दलित किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
पीड़िता के भाई का आरोप है कि सात मार्च की रात गांव का युवक उसकी बहन को बहाने से ले गया. अगले दिन बहन को अलीगंज ले जाया गया जहां दो अन्य युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इसकी सूचना पीड़िता के भाई ने 12 मार्च को थाने में दी. पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया. पुलिस की गिरफ्त से आरोपी अभी दूर हैं.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी छोड़कर गये पूर्व मंत्रियों से अब खाली करवाए जा रहे बंगले, सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया खाली
एएसपी एटा धन्नजय कुशवाहा ने दी यह जानकारी. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक धन्नजय कुशवाहा का कहना है कि 12 मार्च को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक गांव में 3 लड़कों द्वारा एक किशोरी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले एफआईआर दर्ज कर तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप